Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Chief Engineer Rajesh Kumar Inspects Power Supply Facilities in Prayagraj

तापमान बढ़ने पर तार होने लगा गर्म, जांच करने पहुंचे चीफ

Prayagraj News - प्रयागराज में नए चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए निरीक्षण अभियान शुरू किया। उन्होंने विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों का दौरा किया और उपकरणों की तकनीकी स्थिति की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 April 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
तापमान बढ़ने पर तार होने लगा गर्म, जांच करने पहुंचे चीफ

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली आपूर्ति को सुचारु और निर्बाध बनाए रखने के उद्देश्य से हाल ही में पदभार संभालने वाले नए चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सिविल लाइंस, मेयोहाल और बेली का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता मेयोहाल अनिल अहूजा, उपखंड अधिकारी सिविल लाइंस राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर ने ट्रांसफार्मरों की तकनीकी स्थिति का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि कहीं तापमान बढ़ने के कारण फ्यूज या तार अधिक गर्म तो नहीं हो रहे हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि ऐसे उपकरणों की समय से मरम्मत या बदलाव किया जाए, ताकि बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न आए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न तकनीकी बिंदुओं की गहराई से जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्यूज से लेकर तार तक, सभी उपकरणों की स्थिति की समय-समय पर जांच की जाए और खराबी आने से पहले ही उन्हें दुरुस्त किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें