Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Academic Session Begins at Rani Revati Devi Inter College with Havan and Musical Recitation
हवन-पूजन संग नए सत्र की शुरुआत
Prayagraj News - रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर का नया सत्र सोमवार को हवन, पूजन और संगीतमय सुंदरकांड के पाठ के साथ शुरू हुआ। संगीत शिक्षक मनोज गुप्ता और छात्रों ने सुंदरकांड का गायन किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 7 April 2025 09:04 PM

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर के नवीन सत्र का शुभारंभ सोमवार को हवन, पूजन और संगीतमय सुंदरकांड के पाठ संग हुआ। संगीत शिक्षक मनोज गुप्ता और छात्र-छात्राओं ने संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने विद्यार्थियों से अपील की कि शिक्षा और विकास के प्रति समर्पण और दृढ़ संकल्प व्यक्त करें। हम सब मिलकर आने वाले वर्ष के लिए एक मजबूत और सकारात्मक दृष्टिकोण स्थापित करें। नया सत्र, नई उम्मीदों और संभावनाओं का प्रतीक है। अंत में सभी को प्रसाद वितरण करते हुए नए वर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।