ऑनलाइन पढ़ाई में नेटवर्क बना रोड़ा

कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन क्लास में नेटवर्क सबसे बड़ी बाधा बन चुका है। ऑनलाइन क्लास में शामिल होने के लिए बच्चों को निर्धारित समय से आधे घंटे पहले ही प्रयास करना पड़ता है। कई बार तो नेटवर्क के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 16 July 2020 04:42 PM
share Share

कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन क्लास में नेटवर्क सबसे बड़ी बाधा बन चुका है। ऑनलाइन क्लास में शामिल होने के लिए बच्चों को निर्धारित समय से आधे घंटे पहले ही प्रयास करना पड़ता है। कई बार तो नेटवर्क के कारण क्लास के दौरान ही फोन डिस्कनेक्ट हो जाता है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नेटवर्क की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। नेटवर्क खराबी के कारण बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं।

इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा आठ की छात्रा वैष्णवी द्विवेदी, फैयाज अहमद, हर्षित मिश्रा, दिव्यांशु पांडेय सहित सैकड़ों बच्चे नेटवर्क के कारण पिछले कई दिनों से परेशान हो रहे हैं सुबह और दोपहर क्लास के दौरान नेटवर्क से इन्हें परेशानी ना हो जिसके कारण वह लोग अपने छतों पर बैठकर क्लास अटेंड करते हैं कई बच्चे घर से दूर बागों में जाकर क्लास करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें