एनडीआरएफ टीम ने किया बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा
गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम सक्रिय हो गई है। टीम ने सदर तहसील में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा किया। यहां पर की जा रही प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही आम...
गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम सक्रिय हो गई है। टीम ने सदर तहसील में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा किया। यहां पर की जा रही प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही आम लोगों को जागरूक किया।
गुरुवार को टीम दारागंज, नागवासुकि, बघाड़ा, छोटा बघाड़ा, सलोरी, रसूलाबाद आदि क्षेत्रों में गई। टीम के साथ टीम कमांडर जगदीश राणा, मारकंडे यादव, राजस्व निरीक्षक कुलदीप नारायण पांडेय, लेखपाल सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे। टीम ने इस इलाके में बन रहे राहत शिविरों का निरीक्षण किया। लोगों को बताया कि गंगा और यमुना के जलस्तर के कहां तक पहुंचने पर कैसे तैयारी करनी है। अभी से अपना सामान कैसे तैयार करना है और बाढ़ आने के बाद क्या-क्या जरूरी कदम उठाने हैं। इस बार बाढ़ के साथ ही कोरोना जैसी महामारी से भी बचना है, ऐसे में राहत शिविरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।