प्रयागराज जंक्शन पर बनेगा एनसीआर का पहला गेमिंग जोन
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज जंक्शन पर पहला गेमिंग जोन स्थापित करेगा। यह जनवरी 2025 से चालू होगा और सभी आयु वर्ग के यात्रियों के लिए मनोरंजन का नया...
महाकुम्भ की तैयारी में जुटा उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निरंतर नई पहल कर रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर एनसीआर का पहला गेमिंग जोन प्लेटफॉर्म नंबर छह के पास स्थापित किया जाएगा। यह आधुनिक गेमिंग जोन जनवरी 2025 से अपनी सेवाएं शुरू करेगा। यह सुविधा सभी आयु वर्ग के यात्रियों के लिए मनोरंजन का नया अनुभव प्रदान करेगी। 24 घंटे चालू रहने वाले इस गेमिंग जोन का उपयोग यात्री निर्धारित शुल्क पर टिकट खरीदकर कर सकेंगे। यह सुविधा मॉल में उपलब्ध गेमिंग जोन के स्तर की होगी, जिससे यात्रियों को रेलवे परिसर में ही मनोरंजन का अवसर मिलेगा। इस गेमिंग जोन को फन स्पेस एलएलपी की ओर से संचालित किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) हिमांशु शुक्ला ने बताया कि निविदा और एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज मंडल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रयागराज जंक्शन पर इससे पहले एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉड जैसी आधुनिक सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। यह गेमिंग जोन यात्रियों की सुविधाओं को और उन्नत करने की दिशा में एक और कदम है। इस अभिनव पहल के माध्यम से एनसीआर यात्रियों को न केवल आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें इंतजार के समय का उपयोग मनोरंजन के लिए करने का अवसर भी देगा।
नए गेमिंग जोन की विशेषता:
- वीआर क्रिकेट बॉक्स
- मोशन थिएटर
- आर्केड गेम्स
- जंगल सफारी
- एयर हॉकी
- वीआर गेम्स
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।