नव्या मिस एवं पियूष बने मिस्टर एमपीवीएम
Prayagraj News - महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में शनिवार को विदाई समारोह हुआ। जिसमें छात्रों ने विविध प्रकार के खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 12 की नव्या गौतम को मिस एवं पीयूष त्रिपाठी को मिस्टर...
महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में शनिवार को विदाई समारोह हुआ। जिसमें छात्रों ने विविध प्रकार के खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 12 की नव्या गौतम को मिस एवं पीयूष त्रिपाठी को मिस्टर एमपीवीएम चुना गया। प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की। ‘मेरी आवाज ही मेरी पहचान है में रिया श्रीवास्तव एवं सांई सत्या को पुरस्कृत किया गया। आपका आज्ञाकारी में शैव्या, स्तुति राय चुनी गईं। सबसे उत्तम यूनीफार्म के लिए अपूर्वा अग्रवाल, अनुभव पांडेय, दिव्यांशी को पुरस्कृत हुईं। व्यक्तित्व कौशल के लिए यश सिंह, वैभव मिश्रा चुने गए। हंसमुख व्यक्तित्व का अवार्ड मिला आयुष्मान अग्रवाल एवं सिद्धिका सिंह को प्रदान किया गया।
सर्वश्रेष्ठ गणितज्ञ के रूप में अक्षत अग्रवाल और साहसी व्यक्तित्व के रूप में श्रुति राय चुनी गईं। मंच के अन्य सितारें के रूप में क्षितिज सिंह परिहार, मानस चैरसिया, वैभव प्रकाश एवं आफशां चुने गए। शत प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार धनु, देवान्शु सिंह, आशुतोष पाण्डेय एवं सुधांशु पाण्डेय को मिला। सर्वश्रेष्ठ परिधान एवं साज सज्जा का पुरस्कार क्रमश: अन्वेक्षा सिंह एवं प्रांजल गिरि को मिला।
रोटी बनाने की प्रतियोगिता में जीता मनेन्द्र प्रथम, शुभम द्वितीय एवं हर्ष को तृतीय पुरस्कार मिला। बैगन में पिन लगाने की प्रतियोगिता में ध्वनि प्रथम, मेधावी साहू द्वितीय और अंकिता पाण्डेय को तृतीय पुरस्कार मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।