आरएएफ कैंप में 578 कार्मिकों का हुआ प्रकृति परीक्षण
Prayagraj News - शांतिपुरम के 101 आरएएफ कैंप में मंगलवार को प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया। डॉ. शैलेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने करीब 538 कार्मिकों का परीक्षण...

शांतिपुरम स्थित 101 आरएएफ कैंप में मंगलवार को प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम हुआ। आयुष मंत्रालय की ओर से प्रकृति परीक्षण अभियान शुरू किया गया है। लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज हास्पिटल, हंडिया के डॉ. शैलेन्द्र सिंह रीडर रोग निदान, डॉ. रितुराज त्रिपाठी, डॉ. आरके दुबे एवं उनकी टीम के सहयोग से वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों तथा महिला कार्मिकों का प्रकृति परीक्षण किया गया। वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम ने डॉ. शैलेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही वाहिनी के सभी कार्मिकों को प्रकृति परीक्षण करने के लिए प्रेरित किया। लगभग 538 कार्मिक, 40 महिला कार्मिकों ने अपना प्रकृति परीक्षण कराया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी हरिओम सागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, उप कमांडेंट यज्ञ कुमार सिंह, टीएन सिंह समेत जवान व महिला कार्मिक उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।