Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजNationwide Protests Against Trolley Bags by All India Guard Council at Prayagraj Junction

ट्रॉली बैग के खिलाफ ट्रेन मैनेजरों ने किया प्रदर्शन

प्रयागराज जंक्शन पर ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने ट्रॉली बैग के खिलाफ प्रदर्शन किया। रेलवे बोर्ड द्वारा लाइन बॉक्स की व्यवस्था को बंद करने के फैसले का विरोध करते हुए ट्रेन मैनेजरों ने सुरक्षित उपकरणों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 11 Sep 2024 02:56 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रॉली बैग के खिलाफ बुधवार को ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा के बाद प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रदर्शन किया गया। ट्रेन मैनेजरों ने लाइन बॉक्स की व्यवस्था को बंद करने के रेलवे बोर्ड के फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग उठाई।

ट्रेन मैनेजर (गार्ड) और लोको पायलट अपने साथ इंजन या गार्ड केबिन में 20 किलोग्राम से अधिक वजन वाले लोहे के ट्रंक रखते हैं, जिनमें रेलवे की ओर से दिए गए सभी उपकरण रखे जाते हैं। इस बॉक्स को हटाकर ट्रॉली बैग दिया जा रहा है। लाइन बॉक्स को रखने व उतारने के लिए पोर्टर की व्यवस्था ठेके पर थी। रेलवे इसे बंद कर रहा है, इसलिए कर्मचारियों को ट्रॉली बैग दिया जा रहा है। गार्डों को इसे खुद चढ़ाना और उतराना होगा व साथ में सुरक्षित रखना होगा। आल इंडिया गार्ड काउंसिल के जोनल सचिव राजीव मिश्रा ने कहा कि रनिंग स्टाफ को दिए जाने वाले सामान में तकरीबन 10 पटाखे, 80 ग्राम विस्फोटक होता है। किसी अनहोनी पर उसका उपयोग होता है। उसे ट्रॉली बैग में रखकर ड्यूटी करना,उसके बाद घर ले जाना खतरनाक हो सकता है। लाइन बाक्स मजबूत होने से सुरक्षित भी होते हैं। मंडल सचिव सुधांशु पांडेय का कहना है कि मालगाड़ी के ब्रेकवान में ट्रेन मैनेजर के बैठने के लिए सीट नहीं होती। वह लाइन बाक्स पर ही बैठकर काम चलाते हैं। इस दौरान पीयूष मिश्रा, अयाज फारूकी, शाखा सचिव रूद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार, सुभाष प्रजापति, सत्यनारायण, नीरज जोशी, राकेश यादव, सहाबुद्दीन, बीके पाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें