प्रदर्शनी में खरीदें 20 राज्यों के खादी उत्पाद
Prayagraj News - खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने सेक्टर एक में राष्ट्रीय खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 26 फरवरी तक चलेगी और इसमें 20 से अधिक राज्यों के खादी और ग्रामोद्योग के उत्पाद...
खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने शुक्रवार को सेक्टर एक में राष्ट्रीय स्तर की खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 26 फरवरी तक चलने वाली प्रदर्शनी में 20 से अधिक राज्यों की भागीदारी होगी, जिसमें खादी के 98 और ग्रामोद्योग के 54 स्टाल लगाए गए हैं। अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चरखा क्रांति अब आत्मनिर्भर भारत की पहचान बन चुकी है। खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन, खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन के तहत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यहां पर कश्मीर से लेकर तमिलनाडु और महाराष्ट्र से नागालैंड तक के उत्पाद उपलब्ध हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं और आगंतुकों से अपील की कि वे खादी प्रदर्शनी में आकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करें। उद्घाटन कार्यक्रम में शहर उत्तरी से विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, महापौर गणेश केशरवानी और केवीआईसी उत्तर क्षेत्र के सदस्य नागेंद्र रघुवंशी, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, लाभार्थीए, खादी कार्यकर्ता, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।