27 से स्वास्थ्य केंद्रों पर की जाएगी पुरुष नसबंदी
प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का पहला चरण 27 नवंबर तक चलेगा। दूसरे चरण में 28 नवंबर से चार दिसंबर तक नसबंदी की जाएगी। दारागंज और फूलपुर में व्यवस्था की गई है।...
प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएमओ कार्यालय की ओर से चलाए जा रहे पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रथम चरण में 27 नवंबर तक प्रचार अभियान चलाया जाएगा। दूसरे चरण में 28 नवंबर से चार दिसंबर तक नसबंदी की जाएगी। इसके तहत दारागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फूलपुर में नसबंदी की व्यवस्था की गई है। एसीएमओ आरसीएच डॉ. परवेज अख्तर के अनुसार ग्रामीण में 105 और शहरी क्षेत्र में 25 नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है। नसबंदी करवाने पुरुष को 3000 रुपये और आशा व अन्य सहायक को 400 रुपए दिए जाएंगे। डॉ. अख्तर के अनुसार पिछले पांच वर्षों में प्रयागराज पुरुष नसबंदी के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर है इस वर्ष भी लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।