Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNation Outraged Over Terror Attack in Pahalgam Tight Security at Naini Jail

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सेंट्रल जेल नैनी में भी बढ़ी सुरक्षा

Prayagraj News - प्रयागराज में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। उत्तर प्रदेश के नेपाल बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नैनी केंद्रीय कारागार में 11 आतंकी बंद हैं, जिनकी निगरानी 24...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 April 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सेंट्रल जेल नैनी में भी बढ़ी सुरक्षा

प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से समूचा देश आक्रोशित है। उत्तर प्रदेश के नेपाल बार्डर पर जहां चौकसी बढ़ा दी गई है, वहीं केंद्रीय कारागार नैनी में भी सुरक्षा इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं। वर्तमान में नैनी सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के 11 आतंकी बंद हैं। इनकी चौबीस घंटे सर्विलांस के माध्यम से निगरानी की जा रही है। वहीं जेल प्रशासन ने इन पर नजर रखने के लिए विशेष चौकसी का भी इंतजाम किया है। हाई सिक्योरिटी जेल में जम्मू-कश्मीर के 11 आतंकवादी व अतीक अहमद के बेटे अली समेत साढ़े तीन हजार से अधिक अपराधी बंद हैं। जेल के अंदर बनी हाई सिक्योरिटी सेल के दो ब्लाक में 55 बंदियों को रखे जाने की क्षमता है। ब्लाक ए में 36 और ब्लाक बी में 19 बंदियों को रखने की क्षमता है। आतंकवादियों के कारण हाई सिक्योरिटी सेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय कारागार नैनी परिसर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। हाई सिक्योरिटी सेल में सीसीटीवी कैमरे से चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंगबहादुर पटेल का कहना है कि हाई सिक्योरिटी सेल के बाहर सुरक्षाकर्मी की तैनाती के साथ ही कंट्रोल रूम में भी सिपाही तैनात किए गए हैं, ताकि आतंकवादियों की गतिविधियों में हमेशा नजर रखी जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें