Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNation Mourns Innocent Hindu Tourists Killed in Kashmir Terror Attack Vigorous Protests Erupt

पहलगाम हत्याकांड के विरोध में निकला मोमबत्ती जुलूस, पाकिस्तान के खिलाफ फूटा आक्रोश

Prayagraj News - 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रयागराज के पुष्प गंगा एग्जॉटिका के निवासियों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 April 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हत्याकांड के विरोध में निकला मोमबत्ती जुलूस, पाकिस्तान के खिलाफ फूटा आक्रोश

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या से पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर है। इसी क्रम में सुबेदारगंज स्थित पुष्प गंगा एग्जॉटिका के सैकड़ों निवासियों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

शेरवानी लिगसी परिसर में आयोजित इस जुलूस में पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी हाथों में मोमबत्तियां और विरोध स्वरूप बैनर लिए परिसर के एक छोर से दूसरे छोर तक नारे लगाते हुए निकले। आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा।

इस विरोध जुलूस में विनायक, नमन, तारा समेत अन्य समितियों के निवासी भी शामिल हुए। अंत में सभी प्रतिभागी पुष्प गंगा एग्जॉटिका के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए, जहां वक्ताओं ने देश की एकजुटता पर बल दिया और केंद्र सरकार को हर संभव समर्थन देने की बात कही। सभी ने एक स्वर में कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत का अब मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। वक्ताओं में आशीष शर्मा, एसपी तिवारी, अजय सारस्वत, जय प्रकाश दुबे, मुकेश सहगल, पम्पोश किलम, अविनाश सिंह, विपुल मेहरोत्रा आदि शामिल रहे। जुलूस का समापन दो मिनट के मौन और मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक था, बल्कि देशवासियों की एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें