Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNashik Officials Learn from Prayagraj Kumbh Preparations for 2027 Event

नासिक की टीम ने समझा, कैसे बसाया गया सबसे बड़ा महाकुम्भ

Prayagraj News - महाकुम्भ की तैयारियों के लिए नासिक के अधिकारियों की टीम प्रयागराज आई। उन्होंने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, जिसमें यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का अध्ययन शामिल था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
नासिक की टीम ने समझा, कैसे बसाया गया सबसे बड़ा महाकुम्भ

महाकुम्भ की तैयारियों से अब देश के उन शहरों के अफसर भी सीख ले रहे हैं जहां पर कुम्भ का आयोजन होता है। इस क्रम में नासिक के मंडलायुक्त व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम आई है। टीम ने प्रयागराज महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को देखा और जाना कि कैसे इतना बड़ा और सुरक्षित महाकुम्भ का आयोजन हो सका। टीम का नेतृत्व संभागीय आयुक्त डॉ. प्रवीन गेडाम ने किया, जिसमें विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले, जिलाधिकारी जलज शर्मा, नगर आयुक्त मनीषा खत्री और नासिक मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ माणिक गूर्सल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे। नासिक में वर्ष 2027 में कुम्भ मेले का आयोजन होना है। नासिक प्रशासन ने प्रयाग के महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने की योजना बनाई थी। नासिक की टीम ने महाकुम्भ के आयोजन स्थल, घाटों और अखाड़ों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का विश्लेषण किया। टीम ने महाकुम्भ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की। यह अध्ययन नासिक प्रशासन को आगामी कुम्भ मेला के लिए एक ठोस योजना बनाने में मदद करेगा।

महाकुम्भ मेला प्रयागराज के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने नासिक की टीम को हर पहलू पर जानकारी दी। यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पब्लिक हेल्थ और श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने की योजनाएं शामिल रहीं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज प्रशासन ने किस प्रकार से विभिन्न सेवाओं को जोड़ा है, जैसे कि डिजिटल कनेक्टिविटी, सूचना प्रबंधन, और आपातकालीन व्यवस्थाएं।

नासिक टीम ने प्रयागराज के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का दौरा किया, जो पूरे शहर की निगरानी करता है। इस सेंटर में 2,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। सेंटर में पुलिस, प्रशासन, अग्निशमन सेवा और आपातकालीन प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहते हैं। इस प्रकार की व्यवस्था नासिक के लिए प्रेरणा का काम करेगी, जिससे वहां भी बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।

डिजिटल महाकुम्भ की पहल को समझा

नासिक की टीम ने डिजिटल महाकुम्भ का भी निरीक्षण किया, जो श्रद्धालुओं को जानकारी और मदद प्रदान करता है। सदस्यों ने इसे सराहनीय बताया और अपने यहां इसे लागू करने की बात कही। इसके साथ ही टेलीफोन कॉल सेंटर की व्यवस्थाओं को भी देखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें