Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजNaini s Oldest Ramleela Cancelled Due to Municipal Neglect

चौड़ीकरण का गड्ढा न पाटने से रोष, रामलीला कराने से इनकार

नैनी क्षेत्र की सबसे पुरानी श्रीचीनी रामलीला इस वर्ष नगर निगम की अनदेखी के कारण नहीं होगी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के चलते बाउंड्री नहीं बनाई गई। महापौर ने समस्या का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 28 Sep 2024 10:22 PM
share Share

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी क्षेत्र में सबसे पुरानी श्रीचीनी मिल रामलीला को इस वर्ष नगर निगम की अनदेखी के चलते नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने विज्ञप्ति जारी करके बताया कि श्रीचीनी रामलीला का को इस वर्ष सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गड्डा छोड़ दिए जाने और रामलीला बाउंड्री को महापौर के आदेश के बाद भी नहीं बनाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। विनय जायसवाल ने बताया कि कमेटी के पदाधिकारियों ने महापौर गणेश केसरवानी से मुलाकात कर लिखित रूप से शिकायत की थी जिसका संज्ञान लेने के बाद उन्होंने रामलीला की बाउन्ड्री वाल को फौरन दुरुस्त करने के निर्देश दिया था लेकिन जल संस्थान के अधिकारियों ने मामले की अनदेखी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें