प्रेमिका समेत दो का गला रेतने वाला गिरफ्तार
Prayagraj News - नैनी के डभांव इलाके में एक प्रेमिका और उसके पड़ोसी के साथ विवाद के बाद युवक राकेश पटेल ने अपनी प्रेमिका रेनू पांडेय का गला पेपर कटर से काटने का प्रयास किया। पड़ोसी महेश पटेल पर भी हमला किया गया। पुलिस...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के डभांव इलाके में रविवार भोर में प्रेमिका और उसके पड़ोसी का लगा रेतने के आरोपी युवक को नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे डांडी स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि नैनी डभांव इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने वाली रेनू पांडेय निवासी देवरा कौंधियारा का उसके प्रेमी निवासी राकेश पटेल पुत्र सिलवत नारायण से साथ रखने को लेकर विवाद हो गया था। बात बढ़ने पर राकेश ने अपना आपा खो दिया। आरोप है कि कमरे में रखे पेपर कटर से रेनू का गला रेत दिया। रेनू ने अपने बचाव में काफी संघर्ष किया, लेकिन राकेश के आगे उसकी नहीं चली। वहीं शोर सुनकर पहुंचे रेनू के पड़ोसी महेश पटेल पर भी राकेश ने पेपर कटर से गले पर वार कर दिया। गनीमत रही कि समय रहते मोहल्ले के लोगों ने पुलिस बुला ली नहीं तो दोनों की मौत हो जाती। मामले में रेनू के पड़ोसी महेश के भाई ने चित्रराज सिंह पटेल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। नैनी पुलिस ने आरोपित राकेश को डांडी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से पेपर कटर भी बरामद कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।