अधिवक्ता पर हमला करने वाले को भेजा जेल
Prayagraj News - नैनी पुलिस ने अधिवक्ता विवेक सिंह से मारपीट करने वाले जीतू महरा और धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। घटना 26 अक्तूबर को नैनी स्टेशन के पास होटल में हुई थी। पीड़ित ने जीतू समेत कई के खिलाफ जान से मारने...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने अधिवक्ता से मारपीट करने वाले युवक को देर रात गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
बतादें कि 26 अक्तूबर की रात नैनी स्टेशन के पास होटल में खाना खाने के दौरान अधिवक्ता विवेक सिंह के साथ कुछ लोगो ने मारपीट की थी। पीड़ित अधिवक्ता ने अरैल निवासी जीतू महरा समेत कई लोगों के खिलाफ जान से मारने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में नैनी पुलिस ने रविवार देर रात अरैल निवासी जीतू महरा व धर्मेंद्र सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। जीतू महरा पर नैनी कोतवाली में 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।