Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजNaini Market Power Supply Disruption Due to Pole Installation Sparks Panic

विद्युत पोल लगाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से अफरातफरी

नैनी बाजार में नए खंभे लगाने के दौरान 220 केवीए के तार में शार्ट सर्किट होने से अफरातफरी मच गई। व्यापारियों में नाराजगी है क्योंकि यह काम त्योहार से दो दिन पहले किया गया था। तेज आवाज और चिंगारी से लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 10 Oct 2024 09:27 PM
share Share

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी बाजार में बंच कंडक्टर लगाने के लिए नए खंभे लगाए जा रहे हैं। त्योहार से दो दिन पहले हो रहे काम से व्यापारियों में नाराजगी है। गुरुवार शाम खंभा लगाने के बाद जब विद्युत आपूर्ति शुरू की गई, तो खंभे से सट कर गए 220 केवीए के तार में शार्ट सर्किट हो गया, जिससे तेज आवाज के साथ चिंगारी निकलने लगी। यह देख बाजार में अफरातफरी मच गई। लगभग तीन मिनट तक तेज आवाज के साथ शार्ट-सर्किट होता रहा। उपकेंद्र फोन कर लोगों ने सप्लाई बंद कराई। लगभग एक घंटे की मशक्क्त के बाद आपूर्ति शुरू हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें