लखनऊ कंट्रोल रूम से हो रही नैनी जेल की निगरानी
Prayagraj News - चित्रकूट जेल में हुए गैंगवार के बाद सेंट्रल जेल नैनी की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है। अत्याधुनिक प्रणाली की मदद से नैनी जेल की गतिविधियों की...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
चित्रकूट जेल में हुए गैंगवार के बाद सेंट्रल जेल नैनी की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है। अत्याधुनिक प्रणाली की मदद से नैनी जेल की गतिविधियों की निगरानी अब सीधे लखनऊ कंट्रोल रूम से जा रही है। दीवारों के आसपास कोई भी हलचल होने पर तुरंत अलर्ट जारी हो जाता है। सुरक्षा के मद्देनजर नैनी जेल को और भी हाईटेक बनाने की कवायद चल रही है।
नैनी सेंट्रल जेल की दीवारें इतनी चौड़ी और मजबूत हैं कि आज तक कोई कैदी कूदकर भाग नहीं सका है, हालांकि कई अपराधियों ने इसकी कोशिश जरूरी की। जेल में सुरंग तक बनाया जा चुका है। सुरक्षा में सेंधमारी करके दो साल पहले ही प्रिंस नामक कैदी भाग निकला था। लेकिन अब यह गुजरे जमाने की बात है। नैनी जेल को चारों तरफ से अत्याधुनिक सेंसर वाले कैमरों से लैस कर दिया गया है।
नैनी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में प्रोग्रामिंग वाले सेंसर लगे हुए हैं। इसकी ऑनलाइन निगरानी लखनऊ से की जाती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अलर्ट जारी होता है। जैसे दिन या रात में कभी भी कहीं भी जेल के अंदर भीड़ एकत्र होती है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल रूम को अलर्ट मैसेज भेज देता है। इसके बाद लखनऊ से नैनी जेल में कॉल करके पूछते हैं कि वहां पर भीड़ क्यों एकत्र है। इसी तरह रात में अगर कोई दीवारों के आसपास भटकने की कोशिश करता है तो अलर्ट मैसेज जारी हो जाता है। नैनी जेल में वैसे तो सात सर्किल हैं, लेकिन अभी केवल हाई सिक्योरिटी सेल को ही चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।