Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMysterious Death of SBI Recovery Agent Found Near Airport in Prayagraj

पड़िला में रिकवरी एजेंट की मिली अधजली लाश

प्रयागराज के थरवई क्षेत्र में एक अधजली लाश मिली, जो एसबीआई के रिकवरी एजेंट अशोक श्रीवास्तव की है। पुलिस ने शव के पास से उनकी बाइक और मोबाइल बरामद किया। परिवार ने आत्महत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 17 Nov 2024 07:14 PM
share Share

फाफामऊ/प्रयागराज। हिन्दुस्तान टीम थरवई में पड़िला हवाई पट्टी के समीप झाड़ियों में रविवार सुबह एक अधजली लाश पाई गई। पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फॉरेसिंक टीम के साथ पहुंचकर जांच की। शव से थोड़ी दूरी पर मृतक की बाइक व मोबाइल मिला। इसी के आधार पर मृतक की शिनाख्त एसबीआई के रिकवरी एजेंट 36 वर्षीय अशोक श्रीवास्तव के रूप में हुई। हालांकि पुलिस को शव के पास कोई सुराग नहीं मिला है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

होलागढ़ थानाक्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव निवासी अशोक श्रीवास्तव एसबीआई शाखा सोरांव में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्य करता था। वह सोरांव में ही किराये के कमरे में पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। अशोक रोजाना की तरह शनिवार सुबह लगभग नौ बजे घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। रविवार सुबह रामपुर दुआरी गांव के कुछ ग्रामीण हवाई पट्टी के समीप गए थे, तो झाड़ियों के बीच अधजली लाश देखकर सन्न रह गए। ग्रामीणों की सूचना पर थरवई थाना प्रभारी अरविंद गौतम मयफोर्स पहुंचे। शव से थोड़ी दूर पर मोबाइल व बाइक बरामद हुआ, लेकिन पुलिस के हाथ अन्य कोई सुराग नहीं लगा। घटनास्थल पर डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत व एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने भी पहुंचकर जानकारी ली। एसीपी थरवई ने बताया कि परिजनों की ओर से हत्या की आशंका व्यक्त नहीं की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

आत्महत्या की परिजनों ने जताई आशंका

पुलिस के अनुसार मृतक के साले शरद श्रीवास्तव ने तहरीर देकर आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है। परिजनों के अनुसार अशोक ने कुछ लोगों से रुपये उधार लिए थे, लेकिन वह चुकता नहीं कर पा रहा था। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस को ज्वलनशील पदार्थ, खाली बोतल व डिब्बा व माचिस तक नहीं मिला है। ऐसे में हत्या करने की भी आशंका बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें