नैनी में बग्घी संचालक की हत्या, आक्रोश
Prayagraj News - प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में मुरादपुर मोहल्ले के 22 वर्षीय मोहसिन की लाश कर्बला स्थित कब्रिस्तान में मिली। परिजनों का आरोप है कि उसके हत्या शुभम महरा और उसके साथियों ने की। मोहसिन मंगलवार रात बारात...
प्रयागराज (नैनी)। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल स्थित मुरादपुर मोहल्ले के रहने वाले युवक की लाश कर्बला स्थित कब्रिस्तान में बुधवार की भोर में मिलने से सनसनी मच गई। परिजनों का आरोप है कि अरैल के कुछ दबंगों ने उसकी हत्या के दी। लाश पानी में भीगी थी और उसके शरीर में बालू चिपकी थी साथ ही सिर में चोट के निशान भी थे। सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। मुरादपुर अरैल का रहने वाला मोहसिन (22) पुत्र निसार अहमद तीन भाइयों में सबसे छोटा था और बग्घी (दूल्हे वाली) चलाने का कारोबार करता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात वह डीपीएस स्कूल के समीप बारात में बग्घी लगाने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन वहां नहीं पहुंचा और भोर में उसकी लाश कब्रिस्तान में मिली। भाई कल्लू और अंसार मजदूरी करते है। मोहसिन परिवार का सबसे छोटा लड़का था। उसकी हत्या से लोगों में काफी आक्रोश है। परिजनों के मुताबिक युवक की हत्या शुभम महरा व उसके साथियों ने मिलकर की है। मंगलवार की दोपहर में अरैल इलाके में ही शुभम और मोहसिन का किसी बात लो लेकर झगड़ा भी हुआ था। परिजनों ने शुभम समेत कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।