Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMurder Mystery Young Security Guard Found Dead Near Railway Track in Naini

रेलवे लाइन के किनारे मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, हत्या का आरोप

Prayagraj News - नैनी के औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय अरुण कुमार तिवारी के रूप में हुई। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 Oct 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र थाना के बरामर रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक युवक की खून से लथपथ लाश पाई गई। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के पास मिले कागजात के आधार पर मृतक की शिनाख्त हुई है।

औद्योगिक क्षेत्र थाना के बरामार इलाके में रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में मंगलवार शाम को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। एसओ औद्योगिक ने बताया कि मौके पर मिले कागजात के आधार पर मृतक की शिनाख्त 45 वर्षीय अरुण कुमार तिवारी पुत्र राम शृंगार तिवारी निवासी मछली शहर जौनपुर के रूप में हुई। अरुण अपनी पत्नी के साथ औद्योगिक क्षेत्र के भरौंवा गांव में किराए पर रहता था। वह एक प्राइवेट संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। अरुण की मौत किन हालात में हुई, यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। वहीं सूचना पर अरुण के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जहां उन्होंने हत्या का शक जताया है। एसओ औद्योगिक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें