Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMurder Mystery Unfolds Young Woman Found Dead in Jhunsi Lodge During Kumbh Mela

लॉज में युवती की हत्या, साथी युवक फरार

Prayagraj News - महाकुम्भ में आए युवक-युवती ने झूंसी के लॉज में रात बिताई। सुबह लॉज के शौचालय में युवती की रक्तरंजित लाश मिली, जबकि युवक फरार है। युवती की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 19 Feb 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
लॉज में युवती की हत्या, साथी युवक फरार

झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ का श्रद्धालु बनकर आए युवक-युवती ने मंगलवार रात झूंसी के लॉज में एक कमरा लिया। बुधवार सुबह लॉज के शौचालय में युवती की रक्तरंजित लाश पाई गई जबकि उसके साथ आया युवक फरार है। युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। उसके चेहरे पर भी वार के निशान हैं। झूंसी पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक-युवती कौन और कहां के थे, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

झूंसी पुलिस के अनुसार आजाद नगर निवासी संजय कुमार बिंद का लॉज है। पड़ोस का ही सुरेंद्र सड़क पर पूड़ी सब्जी की दुकान लगाता है, उसी ने मंगलवार शाम फोन कर संजय को बताया कि एक दंपती संगम स्नान के लिए आए हैं और उनके पास रात में रुकने की कोई जगह नहीं है। रात में ठहरेगें और सुबह स्नान कर चले जाएंगे। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया था। इसके बाद संजय ने 500 रुपये में अपने लॉज में उन्हें रातभर ठहरने के लिए कमरा दे दिया।

संजय के मकान में पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग किराए पर रह रहे हैं। रात करीब 12 बजे तक कुछ लोगों ने युवक-युवती को साथ देखा था। सुबह जब लोग जागे तो शौचालय में युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। लॉज मालिक सहित किसी को भी युवक-युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और न ही किसी ने उनकी पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज देखे थे।

पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है ताकि फरार युवक के बारे में कोई सुराग मिल सके। इसके साथ ही युवती के बारे में आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें