दिव्यांग की रेलवे लाइन पर मिली लाश, हत्या का आरोप
नैनी के औद्योगिक क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक की लाश रेलवे लाइन पर मिली। मृतक के परिजनों ने रुपये के लेनदेन में हत्या का आरोप लगाया है। 28 वर्षीय मोहम्मद इमरान, जो एक बीज भंडार का मालिक था, की लाश...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र थानाक्षेत्र में बीपीसीएल कंपनी के सामने रेलवे लाइन पर दिव्यांग युवक की लाश पड़ी मिली। मृतक के परिजनों ने रुपये के लेनदेन में हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
करछना थानाक्षेत्र के लिगदहिया गांव का 28 वर्षीय मोहम्मद इमरान उर्फ गोलू पुत्र खुर्शीद अहमद करछना बाजार में गोलू बीज भंडार के नाम से दुकान चलाता था। मंगलवार दोपहर वह दुकान बंद करके ऑटो से निकला था। बीपीसीएल कंपनी के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल से जाने वाले रास्ते पर रेलवे लाइन पर देर रात उसका शव मिला। बुधवार को गोलू के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का शक जाहिर करते हुए औद्योगिक पुलिस को तहरीर दी है। मृतक गोलू के छोटे भाई मो. फैजान ने बताया कि वह छह भाई थे। गोलू समेत दो भाइयों की मौत हो गई। गोलू तीसरे नंबर का था। फैजान के मुताबिक गोलू का दो वर्ष पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से वह बैसाखी के सहारे कुछ दूर ही चल पाता था। शव जिस स्थान पर मिला वहां गोलू का चढ़ना मुश्किल है। फैजान ने बताया कि वह अपने भाई को रोजाना सुबह दुकान पर छोड़ता और शाम को वापस ले जाता। मंगलवार को जब वह दुकान पहुंचा तो गोलू वहां नहीं था और दुकान बंद थी। गोलू के पिता खुर्शीद अहमद के मुताबिक कुछ लोगों से रुपये का लेनदेन था, शक है उन्होंने ही हत्या की है। हालांकि पुलिस इसे हादसा मान रही है साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।