मंदिर में अचेत मिले अधेड़ की मौत
थरवई थाना क्षेत्र के पड़िला में देवी चौरा मंदिर परिसर में एक अधेड़ व्यक्ति अचेत मिला। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...
थरवई थाना क्षेत्र के पड़िला में देवी चौरा मंदिर परिसर में अचेत मिले अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। टीटी पड़िला गांव के सुरेश जायसवाल (55) रविवार सुबह करीब नौ बजे पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला देवी चौरा मंदिर में दर्शन करने आए। वहीं पर अचेत देखकर लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने सिर पर चोट का निशान देखकर अस्पताल ले गए। घटना की सूचना थरवई पुलिस को दी। इलाज के दौरान सुरेश जायसवाल की मौत हो गई। सुरेश चार भाई में सबसे बड़े थे। मृतक के भाई राकेश जायसवाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।