Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMunicipal Corporation Issues Notices to Dairy Owners Near Polluted Water in Prayagraj

राजरूपपुर में तालाब किनारे से डेयरी हटाने का अल्टीमेटम

Prayagraj News - प्रयागराज के राजरूपपुर में गंदे पानी के पास चल रही चार डेयरी को नगर निगम ने नोटिस दिया है। पशुधन विभाग ने पशुपालकों को एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अधिकारियों ने तीन दिन में डेयरी बंद करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 10 March 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
राजरूपपुर में तालाब किनारे से डेयरी हटाने का अल्टीमेटम

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। राजरूपपुर में गंदे पानी के पास संचालित चार डेयरी मालिकों को नोटिस दिया गया है। नगर निगम के पशुधन विभाग ने पशुपालकों को नोटिस भेजने के साथ एक-एक हजार जुर्माना भी लगाया है। पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज ने पशुपालकों को नगर निगम बुलाया था। पशुपालक नहीं आए तो पशुधन अधिकारी ने सभी को नोटिस भेज दिया।

आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने पांच मार्च के अंक में ‘बोले प्रयागराज के तहत प्रकाशित ‘तालाब बीमार, मुश्किल में 500 परिवार शीर्षक से प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेकर नगर निगम ने तालाब की सफाई और पास से डेयरी हटाने का अभियान शुरू किया। पशुधन विभाग की टीम रविवार को मौके पर गई थी, लेकिन एक भी पशुपालक नहीं मिला। इसके बाद सूचना देकर सभी पशुपालक सोमवार को नगर निगम बुलाए गए।

पशुधन अधिकारी ने बताया कि तालाब के पास अवैध रूप से डेयरी चल रही है। डेयरी किसकी जमीन पर है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया। इसलिए पशुपालकों को जुर्माना लगाने के साथ तीन दिन में डेयरी का संचालन बंद करने और तालाब के पास एकत्र गोबर का ढेर हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। नोटिस के बाद भी डेयरी का संचालन जारी रहने और गोबर नहीं हटने पर पुलिस की मदद से कार्रवाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।