कथित डॉक्टर के फ्लैट को खंगालने पहुंची मध्य प्रदेश पुलिस
Prayagraj News - मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पुलिस ने प्रयागराज में कथित हार्ट सर्जन नरेंद्र जॉन केम के फ्लैट की जांच की। पुलिस ने फ्लैट नंबर 511 में जरूरी दस्तावेजों की वीडियोग्राफी की और उन्हें अपने साथ ले गई। डॉ....

मध्य प्रदेश के दमोह जिले की पुलिस एकबार फिर प्रयागराज पहुंची। एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कथित हार्ट सर्जन नरेंद्र जॉन केम के नैनी स्थित ओमेक्स टाउनशिप में फ्लैट पहुंचकर जरूरी दस्तावेजों की जांच की। फ्लैट नंबर 511 में घंटों जांचा के बाद पुलिस अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर रवाना हो गई। मध्य प्रदेश से फरार डॉ. नरेंद्र जॉन केम को बीते सात अप्रैल को दमोह पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर फ्लैट में दबिश देकर गिरफ्तार किया था। कथित डॉक्टर पर फरवरी माह में मिशन अस्पताल में हृदय रोगियों का ऑपरेशन किया था, जिसमें सात मरीजों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, कथित डॉ नरेंद्र विक्रम यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम ने नौ महीने पहले जमुना सिंह से किराये पर फ्लैट लिया था। वह दमोह से फरार होने के बाद फ्लैट नंबर 511 में छुपा था। दमोह पुलिस ने जांच के दौरान फ्लैट के मालिक जमुना सिंह को भी बुलाकर पूछताछ की। जमुना सिंह ने बताया कि नरेंद्र यादव ने खुद को डॉक्टर बताया था। साथ ही प्रयागराज में प्राइवेट प्रैक्टिस करने की बात कही थी। उसने फ्लैट को ऑनलाइन किराये पर लिया था। डॉक्टर जानकर अपने फ्लैट को एग्रीमेंट कर किराये पर दिया था।
दमोह पुलिस ने कराई वीडियोग्राफी
दमोह पुलिस की टीम ने गुरुवार की सुबह ओमेक्स टाउनशिप के पांचवें फ्लोर के 511 फ्लैट में पहुंची। पुलिस ने फ्लैट में कथित डॉक्टर के सामान की वीडियोग्राफी के बीच जांच की। इसमें शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ कई जरूरी दस्तावेज भी मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।