Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMP Agarwal Inaugurates E-Content Studio for Higher Education

जाम में फंसे तो टला ई-स्टूडियो का उद्घाटन

Prayagraj News - उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय में ई-कंटेंट स्टूडियो का उद्घाटन किया। इस स्टूडियो में शिक्षकों के लेक्चर रिकॉर्ड किए जा रहे हैं, जो यूट्यूब पर अपलोड किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 19 Jan 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on

उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय में ई-कंटेंट स्टूडियो का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। वैसे तो रविवार को ही ई-कंटेंट स्टूडियो का उद्घाटन होना था लेकिन शहर में जगह-जगह जाम के कारण प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल मेला क्षेत्र में ही रह गए। शिक्षा निदेशालय के कुछ अफसर उन्हें लेने के लिए मेला क्षेत्र में पहुंचे थे लेकिन भीड़ के कारण वह नहीं आ सके। लगभग एक करोड़ से बने स्टूडियो में शिक्षकों के लेक्चर रिकॉर्ड किए जा रहे हैं और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड भी किया जा रहा है। इससे प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत 48 लाख छात्रों को फायदा पहुंच रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें