Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMoU Signed Between North Central Railway and Bank of Baroda for Employee Salary Accounts

बीओबी और रेलवे में वेतन के लिए एमओयू हुआ

प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच कर्मचारियों के वेतन खाते के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते से उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के 37,000 कर्मचारियों को लाभ होगा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 24 Sep 2024 11:01 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच मंगलवार को कर्मचारियों के वेतन खाते को लेकर एमओयू हुआ। समझौता ज्ञापन पर डीआरएम हिमांशु बडोनी, बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल प्रमुख समीर रंजन पंडा ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते से उत्तर प्रदेश के 15 जिले के 37 हजार कर्मचारियों को सीधे लाभ होगा। खाता खुलवाने पर मोबाइल बैंकिंग, ऋण, रेलकर्मियों को एक करोड़ 65 लाख तक का दुर्घटना बीमा, 10 लाख का जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा लाभ एवं कई अन्य फायदे मिलेंगे।

एडीआरएम संजय सिंह, सीनियर डीपीओ मनीष खरे, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आदेश कुमार मिश्रा और बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख प्रयागराज चंद्रकांत चक्रवर्ती, उप क्षेत्रीय प्रमुख अनूप शुक्ल, आरबीडीएम अरविंद श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यालय से निशांत रंजन, सर्वेश कुमार, विष्णु प्रताप शामिल थे। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना में दादरी क्षेत्र के कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें