सम्मान समारोह में पुरस्कृत होंगे प्रेरक बालक और बालिका
परिषदीय स्कूलों के प्रेरक बालक व प्रेरक बालिका को स्कूल में सम्मानित किया जाएगा। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि आकलन के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
परिषदीय स्कूलों के प्रेरक बालक व प्रेरक बालिका को स्कूल में सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक त्रैमास के आखिरी सप्ताह में स्कूल के प्रधानाध्यापक व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) मिलकर सम्मान समारोह आयोजित करेगी जहां अभिभावकों, समुदाय के गणमान्य नागरिकों के सामने बच्चों को बैज लगाकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रेरक बालक व बालिका का चयन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में अध्ययनरत डीएलएड प्रशिक्षु, डायट मेंटर और ब्लॉक के एआरपी स्कूलों में जाकर करेंगे। बच्चों का आकलन हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को किया जाएगा। डायट प्राचार्य के निर्देशन में प्रत्येक त्रैमास के लिए रोस्टर के अनुसार स्कूल आवंटित होंगे।
स्कूलों के प्रधानाध्यापक या सहायक अध्यापक ऐसे बच्चों की सूची आकलनकर्ताओं को देंगे जिनका प्रदर्शन प्रेरणा लक्ष्यों के अनुरूप है। आकलनकर्ता अपने स्मार्ट फोन या टैबलेट से नामांकित बच्चों का आकलन कर उनके द्वारा दिए गए प्रश्नों के उत्तर प्रेरणा लक्ष्य एप पर अपलोड करेंगे।
उत्तर दर्ज होने के बाद एप पर बच्चे का परिणाम स्वत: आ जाएगा। जिसकी सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों को दी जाएगी। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद की ओर से 11 मार्च को जारी आदेश के अनुसार डीएलएड प्रशिक्षुओं को स्कूल तक आने जाने के परिवहन व्यय भी दिया जाएगा। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि आकलन के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।