मां को उपहार देकर बच्चों ने लिया आशीर्वाद
Prayagraj News - प्रयागराज में मदर्स डे के अवसर पर कायस्थ परिवार कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। माताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। कार्यक्रम में कई माताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।...

प्रयागराज। शास्त्रीय नगर स्थित कायस्थ परिवार कार्यालय में मदर्स डे के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माताओं द्वारा एक साथ केक काटकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देने से हुई। इसके पश्चात किरन श्रीवास्तव, अमिता सक्सेना, लवली श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, मालती श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, छमा श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव और स्वाति श्रीवास्तव को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उपहार भेंट किए गए। यह सम्मान अमिता सक्सेना और संध्या श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि मां हमारे जीवन की जननी ही नहीं, हमारी पहली शिक्षक भी होती है।
वह हमें स्नेह और अनुशासन दोनों से जीवन जीना सिखाती है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रिंकू श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कृपाशंकर श्रीवास्तव द्वारा किया गया। समारोह में प्रमुख रूप से सुमित श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, प्रसून श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, रत्नेश खरे, पवन लाल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, राजू खरे, सौरभ सक्सेना और अखिलेश श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।