एनएसजी और एटीएस ने जंक्शन पर की मॉक ड्रिल
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर गुरुवार को एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान आतंकवादियों द्वारा कर्मचारियों और यात्रियों को बंधक बनाने की सूचना पर एनएसजी और एटीएस ने कार्रवाई की। एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया...
प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म एक से छह पर गुरुवार को मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान आतंकवादियों की ओर से स्टेशन निदेशक कार्यालय में कर्मचारियों और ट्रेन में यात्रियों को बंधक बनाए जाने की सूचना मिली। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय सुरक्षा बल कर्मियों ने दोनों स्थानों को खाली कराकर कवर कर लिया। इसी क्रम में एनएसजी एवं एटीएस को इसकी जानकारी दी गई। जिसपर एनएसजी एवं एटीएस के कमांडो ने प्लेटफार्म एक और प्लेटफार्म छह को कवर किया। एनएसजी एवं एटीएस टीम ने रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस से स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई की। कार्रवाई में एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर स्टेशन निदेशक कार्यालय से कर्मचारियों को मुक्त कराया। जबकि प्लेटफार्म छह पर की गई कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को मारकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला। मॉक ड्रिल के दौरान प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित, राजकीय रेलवे पुलिस अभिषेक यादव समेत अन्य अधिकारी व सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।