शाम छह बजे से अंधेरे में डूब जाता था शहर
Prayagraj News - प्रयागराज में गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को राहत व बचाव की तैयारी के लिए मॉकड्रिल की घोषणा की गई। इसने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान ब्लैक आउट और सायरन की यादें ताजा कर दीं। उस समय बमरौली एयरफोर्स...

प्रयागराज। गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को राहत व बचाव की तैयारी परखने को होने वाली मॉकड्रिल की घोषणा होने के साथ ही पुराने लोगों की स्मृतियों में ब्लैक आउट और सायरन की गूंज उभरने लगीं। अपने शहर में तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान ब्लैक आउट को देखा था। तब बमरौली एयरफोर्स स्टेशन से मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को जानकारी दी जाती थी। इसके बाद शाम छह बजे से लेकर सुबह छह बजे तक पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती थी। इलाहाबाद जंक्शन पर ट्रेन से सीमा पर युद्ध के लिए जाने वाले सैनिकों को खाने के पैकेट और पानी देने वालों की भीड़ लग जाती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।