Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMobile Theft on Kamayani Express Maharashtra Passenger Reports Incident
ट्रेन में चढ़ते ही मोबाइल गायब कर दिया
Prayagraj News - प्रयागराज में कामायनी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया। महाराष्ट्र निवासी विवेक कुमार ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह प्रयागराज घूमने आया था,...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 17 March 2025 10:48 AM

प्रयागराज। कामायनी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक यात्री का किसी ने मोबाइल गायब कर दिया। महाराष्ट्र निवासी विवेक कुमार हरिकांत ने प्रयागराज जीआरपी थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह प्रयागराज घूमने आया था। लौटने के दौरान कामायनी एक्सप्रेस में वह चढ़ रहा था। इस दौरान किसी ने उसके जेब से मोबाइल निकाल लिया। भीड़ में पता नहीं चला कि किसी ने मोबाइल गायब किया। महाराष्ट्र पहुंचने के बाद उसने चोरी की की शिकायत की। अब प्रयागराज पुलिस मुकदमा दर्ज करके सर्विलांस से मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।