Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMNNIT to Establish Signature Labs in Each Department with 1 Crore Funding

एमएनएनआईटी में हर विभाग में एक-एक करोड़ से बनेगी सिग्नेचर लैब

प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के प्रत्येक विभाग में एक-एक करोड़ रुपये की लागत से सिग्नेचर लैब बनाई जाएगी। इन प्रयोगशालाओं में आधुनिक उपकरण और संसाधन होंगे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 Aug 2024 10:50 AM
share Share

प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के प्रत्येक विभाग में एक-एक करोड़ रुपये से सिग्नेचर लैब बनेगी। इन प्रयोगशालाओं में आधुनिक उपकरण और अन्य संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। ताकि भावी इंजीनियर विश्वस्तरीय शोध कर सकें। इसके लिए संस्थान प्रशासन ने सभी विभाग के अध्यक्षों को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। संस्थान इस लैब से अपने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को और बेहतर हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग प्रदान कर सफलता की राह आसान करेगा। पहले से ही अपने प्रयोगशाला के लिए पहचाने जाने वाले एमएनएनआईटी ने अब अपने हर विभाग में अलग से सिग्नेचर लैब बनाने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत बनाई जाने वाली सिग्नेचर लैब हर जरूरी यंत्र व उपकरण से सुसज्जित होगा। ताकि छात्र इनका उपयोग कर तकनीकी कौशल को और निखार सकेंगे। इससे शोध को नया आयाम मिलेगा।

संस्थान में 10 शाखाओं में पढ़ाई होती है। सभी के पास अपनी लैब है। लेकिन अब लैब में उपकरण उपलब्ध कराने के लिए सिग्नेचर लैब बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने बताया कि संसथान के सभी विभागों में एक-एक करोड़ रुपये की लागत से सिग्नेचल लैब बनेगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर विभागों को भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें