एमएनएनआईटी में आईआईटी मद्रास की तर्ज पर बनेगा ‘रिसर्च पार्क
प्रयागराज: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में आईआईटी मद्रास की तर्ज पर रिसर्च पार्क स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर यह पार्क नए स्टार्टअप और शोध की...
प्रयागराज। विज्ञान एवं तकनीक को बढ़ावा देने के लिए मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में आईआईटी मद्रास की तर्ज पर रिसर्च पार्क स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के पहल पर संस्थान ने इस दिशा में अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इस रिसर्च पार्क से जहां एक ओर नवीन शोध ज्यादा बेहतर तरीके से किए जा सकेंगे, वहीं संस्थान में विकसित तकनीक से तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के प्रोडेक्ट्स को मूर्तरूप भी दिया जा सकेगा। एमएनएनआईटी में इस रिसर्च पार्क से न सिर्फ नए स्टार्टअप को शुरू करने में मदद मिलेगी, बल्कि शोध कार्यों की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। टॉप रेटेड कारपोरेट व उद्योगों के साथ अनुसंधान में मदद करना, छात्रों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना इसके मुख्य उद्देश्यों में शामिल है। इससे नई तकनीक की नई विधा उद्योगों तक पहुंचेगी और उन्हें मूल्यों से जोड़ने में मदद मिलेगी। सूत्रों की माने तो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से इस संबंध में निर्देश मिल चुका है।
एमएनएनआईटी प्रशासन अपने एकेडमिक परिसर में इस पार्क को तैयार करेगा, इसके लिए जल्द ही मास्टर प्लान बनाया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में संस्थान ने तेलियरगंज से अपट्रॉन चौराहे के बीच स्थित इण्डस्ट्रीयल स्टेट की अपनी लगभग 50 एकड़ जमीन खाली कराने की कवायद भी शुरू कर दी है। विगत 16 अगस्त को संस्थान में दीक्षांत समारोह के संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने इस बारे में जानकारी दी थी, उन्होंने बताया था कि इसके लिए प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।