डीजे नाइट में भावी इंजीनियरों ने मचाया धमाल
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वार्षिक तकनीकी उत्सव कलरव में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। डीजे नाइट, रंगसाजी, और नाट्य प्रस्तुतियों जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल...
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के वार्षिक तकनीकी उत्सव कलरव-आविष्कार के चौथे दिन गुरुवार की शाम डीजे नाइट में जमकर धमाल मचाया। इसके अलावा अन्य तमाम रंगारंग कार्यक्रम भी संस्थान में आयोजित किए गए। इस महोत्सव में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। दिन की शुरुआत रंगसाजी कार्यक्रम 'पेंट द वे' से हुई, जिसमें छात्रों ने साधारण स्थानों को अपने रंगों और कल्पनाओं से जीवंत चित्रों में बदल दिया। इन चित्रों में सामाजिक मुद्दों, सांस्कृतिक एकता, और युवाओं की ऊर्जा की खूबसूरत अभिव्यक्ति दिखाई दी, जिसने दृश्य कला की शक्ति को सजीव किया। इसके बाद 'यूफनी' में बैंड और एकल कलाकारों ने ऊर्जावान संगीतमय प्रदर्शन किए। चौथे दिन की एक और आकर्षक गतिविधि 'परीक्षा पे चर्चा' रही, जहां विद्यार्थियों ने परीक्षा के दबाव और छात्र जीवन से जुड़े विषयों पर खुलकर चर्चा की। इसके अलावा, 'पोएट्री स्लैम' में युवा कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। हर कविता में एक गहरा संदेश और अनोखी शैली थी, जिसने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। शास्त्रीय संगीत से लेकर आधुनिक धुनों तक हर प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
नाटक कला ने दर्शकों का जीता दिल
नाटक कला का मंच, 'रंगमंच–नाट्यमंच' का आयोजन हुआ, जहां विद्यार्थियों ने विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। हर प्रस्तुति में गहन भावनाएं, सशक्त कथानक और अभिनव तकनीकों का सुंदर समावेश था। इन प्रदर्शनों ने दर्शकों को भारतीय नाट्य कला की गहराई और समर्पण का एहसास कराया। साथ ही दर्शकों को प्रेरित भी किया। दोपहर में रजमटज कार्यक्रम ने परिसर को ऊर्जा से भर दिया, जिसमें ‘नृत्यांजलि और ‘देसी सिंक जैसे नृत्य आयोजनों ने सभी का मन मोह लिया। अलग-अलग क्षेत्रों की संस्कृति का परिचय देते हुए छात्रों ने लोक और शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं, जिनमें भारत की सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखी।संगीत प्रेमियों के लिए 'अनुनाद–वायस आफ कलरव' ने विविध शैलियों के गीतों से कार्यक्रम को सुरीला बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।