Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMNNIT Holds 20th Convocation 53 Scholars Awarded 60 Gold Medals Degrees to 74 Foreign Students

दीक्षांत में 53 मेधावियों को मिले 60 स्वर्ण पदक

प्रयागराज के एमएनएनआईटी में 20वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। एनआर नारायण मूर्ति और प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने 53 मेधावियों को 60 स्वर्ण पदक प्रदान किए। 1,670 डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 Aug 2024 08:27 PM
share Share

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) का 20वां वार्षिक दीक्षांत समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि इन्फोसिस लिमिटेड के सह-संस्थापक और मानद चेयरमैन एनआर नारायण मूर्ति और विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव, निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने 53 मेधावियों को अलग-अलग प्रकार के 60 गोल्ड मेडल प्रदान किए। इसमें 34 स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को और 13 स्वर्ण पदक स्नातक के मेधावियों को दिए गए।

इनके अलावा, संकाय, पूर्व छात्रों और उद्योग की ओर से स्थापित 13 प्रायोजित स्वर्ण पदक भी मेधावियों को दिए गए। बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के ओम विजय गुप्ता को इंस्टीट्यूट समेत सर्वाधिक चार मेडल प्रदान किए गए।

समारोह में 1,670 डिग्रियां प्रदान की गईं। इसमें 985 बीटेक, 414 एमटेक, 104 एमसीए, 29 एमबीए, 27 एमएससी और 111 पीएचडी की डिग्री अवार्ड की गई। इनमें 334 छात्राएं भी शामिल रहीं। डायरेक्ट एडमिशन ऑफ स्टूडेंट्स अब्रॉड (डीएएसए) के माध्यम से भर्ती हुए 59 विदेशी छात्र (52 छात्र और सात छात्राएं) और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से भर्ती हुए 15 छात्र (14 छात्र और एक छात्रा) यानी 74 विदेशी छात्रों को भी डिग्री प्रदान की गई।

बीटेक तृतीय वर्ष में सर्वाधिक अंक पाने पर (सिविल इंजीनियरिंग) के ऋषभ गुप्ता, दूसरे वर्ष के लिए बीटेक (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) के वैभव कंसल और पहले वर्ष के लिए बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के अविरल मिश्र को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

ज्ञान और कौशल से समाज की बेहतरी के लिए करें काम: प्रो. संगीता

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने उत्तीर्ण छात्रों से अपनी युवावस्था और जीवन को राष्ट्र को समर्पित करने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और कौशल से समाज की बेहतरी की दिशा में काम करें।

निदेशक ने प्रस्तुत की प्रगति रिपोर्ट

प्रयागराज। एमएनएनआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के अध्यक्ष विवेक लाल ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की जबकि संस्थान के निदेशक और सीनेट के अध्यक्ष प्रो. आरएस वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में एमएनएनआईटी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें