शतरंज टूर्नामेंट में एमएनएनआईटी को कांस्य पदक
Prayagraj News - मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) की शतरंज टीम ने असम के सिलचर में आयोजित आल इंडिया इंटर-एनआईटी शतरंज टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता। टीम ने कुल 4.5/6 मैच अंक अर्जित किए और...
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) की शतरंज टीम ने असम के सिलचर में आयोजित आल इंडिया इंटर-एनआईटी शतरंज टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है। 20 से 22 दिसंबर तक प्रतियोगिता हुई। एमएनएनआईटी की टीम में शब्द प्रताप (कप्तान), सौरभ कुमार, अनिरुद्ध कंवर, प्रदीप कुमार गोंड और अनुराग कुमार मिश्रा ने कुल छह राउंड खेले। टीम ने एनआईटी जमशेदपुर, एनआईटी कुरुक्षेत्र, एनआईटी पटना और एनआईटी अगरतला को पराजित किया, जबकि एनआईटी हमीरपुर के खिलाफ मुकाबला 2/4 पर ड्रा रहा। टीम ने कुल 4.5/6 मैच अंक और 15.5/24 गेम अंक अर्जित किए। सौरभ कुमार ने व्यक्तिगत रूप से 5.5/6 का शानदार स्कोर हासिल कर इंडिविजुअल गोल्ड बोर्ड मेडल जीता। एमएनएनआईटी स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के अध्यक्ष प्रो. पीतम सिंह, संकाय समन्वयक धीरज आहुजा, प्रखर मिश्रा ने टीम को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।