Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMNNIT and IIT Roorkee Sign MoU to Boost Innovation and Entrepreneurship

नवाचार और उद्यमशीलता को मिलेगी नई ऊंचाइयां

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) और आईआईटी रुड़की के बीच नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता छात्रों और स्टार्टअप्स को बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 3 Oct 2024 08:28 PM
share Share

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के इनोवेशन और इन्क्यूबेशन हब और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड डेवलपमेंट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप सोसाइटी के बीच एमओयू हुआ। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमशीलता के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। प्रो. रवि प्रकाश तिवारी और प्रो. संजीव मनहास ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत दोनों ही संस्थान अपनी विशेषज्ञता और तकनीकी संसाधनों का आदान-प्रदान करेंगे, जिससे छात्रों और स्टार्टअप्स को बेहतर मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त होगा। संयुक्त स्टार्टअप कार्यक्रम, वर्कशॉप, सेमिनार, और प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे। इस कदम से छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा मिलेगा और उन्हें वास्तविक व्यापारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह समझौता 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रो. रवि प्रकाश तिवारी ने कहा कि यह साझेदारी हमारे छात्रों और स्टार्टअप्स को नए अवसर प्रदान करेगी और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगी। प्रो. संजीव मनहास ने कहा कि यह सहयोग हमारे देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें