एमएनएनआईटी और देव संस्कृति विवि के बीच समझौता
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) और देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के बीच एक समझौता हुआ है। इसका उद्देश्य ज्ञान और संसाधनों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। यह...
ज्ञान और संसाधनों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) और देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड के नवाचार और उद्यमिता केंद्र के बीच समझौता (एमओयू) हुआ है। यह समझौता इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन हब एमएनएनआईटी फाउंडेशन (आईआईएचएमएफ) के निदेशक प्रो. रवि प्रकाश तिवारी की हरिद्वार यात्रा के दौरान हुआ। समझौते पर हस्ताक्षर के समय देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या भी उपस्थित थे। इस समझौते का प्राथमिक उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान और संसाधनों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। इस सहयोग के तहत, नवाचार, अनुसंधान और छात्र विनिमय कार्यक्रमों को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे छात्रों को शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में व्यापक अनुभव प्राप्त हो सकेगा। समझौते के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों और शोध परियोजनाओं के माध्यम से दोनों संस्थानों के छात्र और शिक्षाविदों को एक-दूसरे के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। यह साझेदारी विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रबंधन के क्षेत्रों में नवाचारों को प्रोत्साहित करेगी और छात्रों को स्टार्टअप और उद्यमिता में नए रास्ते तलाशने में मदद करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।