Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMNNIT Alumni Association Announces Awards for Distinguished Alumni 2024

पुरा छात्रसंघ ने पहले पुरस्कार के लिए चुने सात ‘मोती

प्रयागराज में मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पुरा छात्रसंघ ने 2024 के लिए पुरस्कृत छात्रों की घोषणा की। कुल 64 छात्रों ने आठ श्रेणियों में नामांकन किया। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 7 Oct 2024 11:19 AM
share Share

प्रयागराज। मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के पुरा छात्रसंघ ने हर वर्ष होने वाले पुरा छात्र सम्मेलन के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कमाने और उच्च मुकाम हासिल करने वाले पुरा छात्रों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में 2024 के पहले पुरस्कार की घोषणा शनिवार को कर दी गई। आठ अलग-अलग श्रेणी के पुरस्कार के लिए 64 पुरा छात्रों ने नामांकन किए थे। स्क्रीनिंग और पुरस्कार समिति ने छह श्रेणी के पुरस्कारों के लिए इनमें से सात ‘मोती (पुरा छात्र) चुने हैं। पुरा छात्रसंघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार दुबे ने बताया कि चयनितों को नवंबर में होने वाले पुरा छात्र सम्मेलन के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 1978 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीई करने वाले डॉ. विवेकमान सिंह को चयनित किया गया। वह वर्तमान में टेक्नोलॉजी वेंचर कैपिटल फंड योरनेस्ट के संस्थापक और जनरल पार्टनर हैं। यंग अचीवर अवार्ड के लिए 2015 में बीटेक करने वाली सौम्या पांडेय को चुना गया है। सौम्या प्रयागराज की रहने वाली हैं और वर्तमान में कानपुर में अतिरिक्त श्रमायुक्त के पद पर तैनात हैं। सौम्या ने अपने पहले प्रयास में ही 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में देश में चौथा स्थान हासिल कर एमएनएनआईटी के साथ ही प्रयागराज का नाम रोशन किया था। कानपुर देहात के सीडीओ के पद पर रहते हुए जल संरक्षण के लिए किए गए उनके प्रयास की सराहना प्रधानमंत्री तक कर चुके हैं। उन्हें सुषमा स्वराज महिला आइकन और जल प्रहरी पुरस्कार मिल चुके हैं।

पुरुष श्रेणी में यंग अचीवर अवार्ड के लिए 2007 में बीटेक गोल्डमेडलिस्ट रहे राहुलदेव शर्मा को चुना गया है। 2010 बैच के आईपीएस अफसर राहुल यूपी के रहने वाले हैं और वर्तमान में आंध्र प्रदेश में डीआईजी प्रशिक्षण के पद पर तैनात हैं। उन्हें 2017 में वीरता के लिए पुलिस पदक दिया गया था। व्यावसायिक उत्कृष्टता (निजी, कार्पोरेट और उद्योग) पुरस्कार के लिए यूएसए की सुमित चौहान को चयनित किया गया है, जिन्होंने 1974 में बीई किया था। व्यावसायिक उत्कृष्टता (सार्वजनिक प्रशासन-सार्वजनिक क्षेत्र) पुरस्कार मुदित चंद्रा को दिया जाएगा, जिन्होंने 1997 में बीई किया था। 1998 बैच के भारतीय रेल कार्मिक सेवा अधिकारी चंद्रा प्रयागराज के रहने वाले हैं और वर्तमान में एनसीआर मुख्यालय में मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रशासन के पद पर तैनात हैं। व्यावसायिक उत्कृष्टता (शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्र) के लिए बलिया के डॉ. भृगुनाथ सिंह और व्यावसायिक उत्कृष्टता (उद्यमिता और नवाचार) के लिए यूएसए के दीपक गर्ग को चुना गया है। व्यावसायिक उत्कृष्टता की दो श्रेणी अल्मा मेटर और सोसाइटी तथा अंतरराष्ट्रीय सेवा के लिए किसी का चयन नहीं हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें