सृजनात्मकता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता का दिखा अनोखा संगम
Prayagraj News - मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में छह दिनी वार्षिक तकनीकी उत्सव कलरव का समापन हुआ। अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मोनाली ठाकुर की प्रस्तुति, रंगसाज़ी कला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक...
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में आयोजित छह दिनी वार्षिक तकनीकी उत्सव कलरव-आविष्कार का रंगारंग समापन शनिवार की देर रात हुआ। आखिरी दिन सृजनात्मकता, ऊर्जा और सांस्कृतिक उत्कृष्टता का अनोखा संगम देखने को मिला। लोकप्रिय गायिका मोनाली ठाकुर की प्रस्तुति ने श्रोताओं को संगीत की दुनिया में सराबोर कर दिया। हर गीत ने माहौल को और खास बना दिया और दर्शकों ने इस यादगार शाम का भरपूर आनंद लिया। आखिरी दिन की शुरुआत 'रंगसाज़ी' कार्यक्रम से हुई, जिसने रचनात्मकता को नए आयाम दिए। इस कला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कल्पना और कौशल को कैनवास पर उकेरा। उनकी कृतियों में न केवल उनकी कला-कुशलता झलक रही थी, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर उनकी संवेदनशीलता भी दिखी। रंगों की छटा और नई सोच का यह प्रदर्शन कला प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक था। इस अवसर पर सरस्वती द्वार पर आयोजित रंगमंच कार्यक्रम में नाट्य समूहों ने अद्वितीय नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति दी। दर्पण, सर्वोत्कृष्ट अनय, और अंदाज जैसे समूहों ने अपने अभिनय से सामाजिक मुद्दों की गहरी परतों को उजागर किया। हास्य और संवेदनशीलता से भरपूर इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मनोरंजन के साथ गहराई से सोचने का अवसर भी दिया।
रज्जमाताज़ डांस का जोश
शाम के समय स्केटिंग रिंग में रज्जमाताज डांस बैटल का आयोजन हुआ, जिसमें डांस ग्रुप्स ने अपनी ऊर्जा और तालमेल से मंच पर धूम मचा दी। उनकी हर प्रस्तुति दर्शकों को उत्साह और रोमांच से भर देती थी। डांसर्स ने न केवल तकनीकी कुशलता दिखाई बल्कि अपने प्रदर्शन में नयापन और विविधता भी जोड़ी। शाम को एमपी हॉल में अनुनाद संगीत कार्यक्रम ने माहौल को संगीतमय बना दिया। पारंपरिक और आधुनिक संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रैंप पर उतरे भावी इंजीनियर
एमएनएनआईटी में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव कलरव के आखिरी दिन फैशन शो में संगीत और फैशन का तारतम्य लोगों के सिर चढ़कर बोला। फिल्मों और विभिन्न रंगारंग डिजाइनर लिबास में लिपटा भावी इंजीनियर छात्राओं का हुनर हूर बनकर रैंप पर उतरा। प्रतिभागियों ने अपनी शैली, आत्मविश्वास और डिज़ाइन कौशल का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को प्रभावित किया। इस कार्यक्रम ने फैशन और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति को नए आयाम दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।