छह शिक्षक को मिला पेटेंट, मिलेगा सम्मान
Prayagraj News - प्रयागराज में एमएनएनआईटी के शैक्षिक सत्र 2024-25 में पेटेंट प्राप्त करने वाले छह सदस्यों को शिक्षक दिवस के अवसर पर 11 हजार रुपये की नकद राशि और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इनमें...

प्रयागराज। एमएनएनआईटी के शैक्षिक सत्र 2024-25 में पेटेंट प्राप्त करने वाले छह सदस्यों को 11 हजार रुपये की नकद राशि और प्रशंसा प्रमाण पत्र शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। यह निर्णय एमएनएनआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन ने लिया है। बायोटेक्नोलॉजी के डॉ. नंद कुमार सिंह ने पशु आहार और उससे उत्पाद तैयार करने की विधि तैयार की। इसके लिए उनको पिछल वर्ष 11 जून को पेटेंट मिला था। प्रो. जेसी मोहंता ने एक साइट निरीक्षण स्वायत्त मानव रहित ड्रोन तैयार किया था, जो हाइटेंशनलाइन के तारों में फाल्ट को स्वत: पहचान सकते हैं। बायोटेक्नोलॉजी की डॉ. संगीता नेगी ने प्रत्यारोपण के लिए बायोपालिमर कोटिंग और उसकी तैयारी की विधि खोजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मुकुल शुक्ल ने फेफड़ों की एक्स-रे इमेजिंग का उपयोग करके चिकित्सा स्थिति के लिए एक पोर्टेबल डायग्नोस्टिक सिस्टम विकसित किया था। वहीं मैकेनिकल के डॉ. राहुल देव ने ट्रिपल स्लोप सोलर स्टिल और डॉ. अजय भारती ने एक फोटोवोल्टिक एकीकृत ट्रिपल ढलान मल्टी-विक सोलर स्टिल का विकास किया था। इनको पेटेंट मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।