सीएम के काफिले में घुसी विधायक की कार, पुलिस ने कब्जे में ली
Prayagraj News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज आए। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे। इसके बाद उनका काफिला आई ट्रिपलसी में...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज आए। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे। इसके बाद उनका काफिला आई ट्रिपलसी में समीक्षा बैठक करने निकला। इस दौरान उनके काफिले में कौशाम्बी के चायल विधायक संजय गुप्ता की फॉर्च्यूनर कार घुस गई।
सीएम की सुरक्षा का प्रोटोकॉल तोड़कर उनके काफिले में विधायक की कार घुसने से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस ने भाजपा विधायक संजय गुप्ता की फॉर्च्यूनर कार रुकवाई और उसे कब्जे में ले लिया। विधायक की कार दारागंज थाने ले जाई गई। विधायक की कार की नंबर प्लेट पर नंबर भी अधूरे लिखे दिखे। मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा तोड़े जाने को पुलिस अधिकारी गंभीर मामला मान रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।