धूमधाम से मनाया जाएगा मिथिला सांस्कृतिक संगम का वार्षिकोत्सव
Prayagraj News - प्रयागराज में मिथिला सांस्कृतिक संगम ने आजाद नगर साउथ मलाका में बैठक आयोजित की। अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता में विद्यापति स्मृति पर्व की तैयारी पर चर्चा की गई। 22 दिसंबर को हिंदी साहित्य...
प्रयागराज। मिथिला सांस्कृतिक संगम की ओर से सोमवार को आजाद नगर साउथ मलाका में बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता में विद्यापति स्मृति पर्व की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया। सचिव डॉ. धर्मनाथ झा के अनुसार 22 दिसंबर को हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रेक्षागृह में वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मिथिला के साहित्यकारों की ओर से चर्चा और मधुबनी व दरभंगा के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे। डॉ. झा ने मिथिला संगम के सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक सरोकार पर प्रकाश डाला।इस मौके पर गंगा प्रसाद ठाकुर, आनंद कुमार झा, सरोज कुमार झा मनोज, ओम प्रकाश झा, डॉ. सुधांशु कुमा झा, विभूति कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।