वेदी बनाने के लिए पहुंचते रहे परिजन
गुरुवार को चातुर्मास के अंतर्गत सूर्य को अर्घ्य देने के लिए संगम तट और अन्य घाटों पर लाखों श्रद्धालु जुटेंगे। महापर्व की शुरुआत से पहले लोग अपने पूजन स्थल का चयन करने के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं। कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 5 Nov 2024 08:39 PM
Share
गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए संगम तट सहित अन्य घाटों पर लाखों की भीड़ जुटेगी। लेकिन महापर्व की शुरुआत होते ही अपना स्थल चुनने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है। पूजास्थल के लिए घाटों पर स्थल चिन्हित करने के लिए मंगलवार को दिनभर लोग पहुंचे। कोई मिट्टी से अपना पूजन स्थल रोपता हुआ दिखाई दिया तो किसी ने बकायदा कपड़ा रखकर उस स्थल को ढकने का काम किया। अधिकतर लोग तो यह देखने के लिए घाटों पर पहुंचे कि अभी वहां पर पूजा करने के लिए कैसी स्थिति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।