आरएएफ कैंप में अन्न मिलेट्स मेला
Prayagraj News - शांतिपुरम के 101 आरएएफ कैंप में श्री अन्न मिलेट्स मेला आयोजित किया गया। कमांडेंट मनोज कुमार गौतम और कावध्यक्षा प्रीति गौतम के नेतृत्व में आयोजित इस मेले में विभिन्न प्रकार के बाजरे और ज्वार से बने...

शांतिपुरम स्थित 101 आरएएफ कैंप में शुक्रवार को श्री अन्न मिलेट्स मेला लगा। वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम एवं कावध्यक्षा प्रीति गौतम नेतृत्व में शुभारंभ किया गया। मिलेट्स मेला के आयोजन में भिन्न-भिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे- बाजरे का लड्डू, बाजरे का हलवा, बाजरे की बालूशाही, ज्वार का लड्डू, ज्वार की बर्फी, रागी की खीर, बाजरे की इडली, बाजरे का बिस्किट, रागी का समोसा आदि खाद्य पदार्थ, मिष्ठान युनिट वेट कैंटीन-101 की ओर से बनाया गया। इसका निरीक्षण कमांडेंट मनोज कुमार गौतम, एवं कावाध्यक्षा, प्रीति गौतम ने किया, साथ ही वाहिनी के कार्मिकों व एवं उनके परिवारजनों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। कावा की महिला कार्मिकों ने कावाध्यक्षा को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर हरिओम सागर, द्वितीय कमान अधिकरी, हरिओम सागर, यज्ञ कुमार सिंह, उप कमांडेंट टीएन सिंह अन्य अधिकारी, जवान और उनके परिवार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।