मोबाइल टॉवर पर चढ़ा अधेड़, मची खलबली

शुक्ला मार्केट, सलोरी में बुधवार दोपहर एक व्यक्ति मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। उसकी हरकत देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर खुल्दाबाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 18 March 2021 04:33 AM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

शुक्ला मार्केट, सलोरी में बुधवार दोपहर एक व्यक्ति मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। उसकी हरकत देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर खुल्दाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दो घंटे तक पुलिस परेशान रही। आखिर में उसकी पत्नी और बेटे को बुलाया गया तो वह टॉवर से नीचे उतर आया।

पुलिस ने उसे बचाने के लिए टॉवर के चारों तरफ चादर बिछा दिया था। टॉवर से उतरने के बाद वह माफी मांग रहा था। पुलिस का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसकी काउंसिलिंग की गई है। इससे पूर्व भी प्रयागराज में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। कुछ माह पहले ही बेली पानी टंकी पर एक वकील का परिवार कई दिनों तक चढ़ा रहा। इसी तरह एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति हाई वोल्टेज टॉवर, बैरहना में चढ़ गया था।

कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि चांदपुर सलोरी निवासी 50 वर्षीय मानिक चंद्र अपने घेरलू कारणों से परेशान है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। बुधवार दोपहर में वह एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। इस दौरान वह ऊपर से केवल हाथ हिला रहा था। लोगों ने देखा तो भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही सीओ कर्नलगंज, इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज भी पहुंच गए। पुलिस ने बातचीत की लेकिन टॉवर के ऊपर से मानिक चंद्र कुछ बोल नहीं रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने टॉवर के चारों तरफ चादर बिछवा दिया। इस बीच पुलिस ने मानिक चंद्र की पत्नी और बेटे चंदन को बुला दिया। टॉवर के बगल में बने एक मकान की छत पर उसके परिजनों को लेकर पुलिस पहुंची। वहां से टॉवर पर चढ़े मानिक चंद्र की बातचीत कराने की कोशिश की गई। इसके बाद टॉवर पर चढ़ा मानिक चंद्र हाथ हिलाकर नीचे आने का इशारा किया। पत्नी और बच्चे की बात सुनकर वह नीचे आ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें