Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Traffic Jam in Prayagraj Amid Kumbh Mela Crowds

चौबीस घंटे से भीषण जाम, हाईवे पर भी वाहनों का रेला

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। रविवार को स्थिति इतनी खराब हो गई कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में 20 से 25 किलोमीटर तक जाम लगा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
चौबीस घंटे से भीषण जाम, हाईवे पर भी वाहनों का रेला

महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेला का अंतिम सप्ताह चल रहा है। जैसे-जैसे मेला समापन की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आस्था का जनसैलाब बढ़ता जा रहा है। मेला में रविवार को भीड़ इस कदर उमड़ी कि पैदल चलना भी मुश्किल रहा। वहीं चौबीस घंटों से हाईवे से लेकर शहर तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। पुलिस के आलाधिकारी तक स्थिति को नियंत्रित करने को सड़क पर उतर आए हैं। इसके बावजूद महाजाम से राहत नहीं मिल सकी है।

प्रयागराज को जोड़ने वाली वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, रीवा-चित्रकूट, कानपुर, प्रतापगढ़ व कौशाम्बी हाईवे पर 20 से 25 किमी तक लंबा जाम लगा है। प्रयागराज के इंट्री प्वांइट से ही हाईवे पर वाहनों का रेला देखने को मिल रहा है। भीषण जाम से प्रयागराज शहर के अंदर भी स्थिति बेकाबू हो गई है। जाम में चारपहिया से लेकर दोपहिया वाहन तक फंसे हैं। यहां तक कि लोगों को पैदल चलने तक की जगह नहीं मिल रही है।

मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों से आने वाली गाड़ियों को गौहनिया से करछना की तरफ डायवर्ट करने से रामपुर से करछना तक जाम लगा है। रीवा-प्रयागराज हाईवे और चित्रकूट हाईवे पर वाहनों के दबाव से जाम लगा है। वाहनों को करमा करछना मार्ग की ओर डायवर्ट कर घूरपुर होते हुए निकाला गया। गौहनिया से मध्य प्रदेश सीमा तक करीब 10 किमी वहीं बांदा राजमार्ग पर लंबा जाम लगा रहा। प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर रेमंड तिराहे से 12 किमी दूर कटका बैरियर तक जाम लगा रहा। साधुकुटी जारी मार्ग व पचदेवरा गौहनिया मार्ग पर दिनभर जाम से लोग जूझते रहे। नवाबगंज क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर पुलिस व अर्द्धसैनिक बल को लगाया गया है। शनिवार रात से ही दिल्ली, लखनऊ-रायबरेली- प्रयागराज राजमार्ग पर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों का तांता लगा है।

प्रयागराज शहर में भी जाम का झाम

प्रयागराज शहर के शास्त्री ब्रिज, नैनी नया पुल, प्रयागराज जंक्शन और नैनी व झूंसी रेलवे स्टेशन मार्ग, बालसन चौराहा, मेडिकल कॉलेज मार्ग, सीएमपी डिग्री कॉलेज मार्ग, बमरौली एयरपोर्ट मार्ग आदि प्रमुख जगह वाहनों का दबाव व श्रद्धालुओं की भीड़ कायम है। सबसे ज्यादा अलोपीबाग चुंगी में स्थिति दयनीय रही। मेला में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नो-व्हीकल जोन को जारी रखा गया है। मेला क्षेत्र से बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहनों को खड़ी कर श्रद्धालुओं को आने की सूचना प्रसारित की जा रही है।

छह वरिष्ठ आईपीएस अफसरों ने संभाला मोर्चा

महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को एक एडीजी व पांच आईजी स्तर के अधिकारियों को भेजा गया है। ये वरिष्ठ अधिकारी प्रयागराज की ओर आने वाले सात अलग-अलग मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे। इनमें 2004 बैच के आईपीएस चंद्रप्रकाश को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध आईजी प्रीतिंदर सिंह को प्रयागराज-रीवा राजमार्ग और 2003 बैच के आईपीएस आईजी राजेश मोदक को शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए तैनात किया गया है। वहीं आईजी विजिलेंस व 2005 बैच के आईपीएस मंजिल सैनी लखनऊ व अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग और एडीजी सुजीत पांडेय को प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग की यातायात व्यवस्था संभालेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें