Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Shivling Creation Event at Mahakumbh Devkinandan Thakur Advocates Unity for Sanatan Dharma

नैतिकता का संचार करती है भक्ति : देवकी नंदन

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में शांति सेवा शिविर में कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर की उपस्थिति में शिव महापुराण कथा का आयोजन हुआ। भक्तों ने 1,81,000 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। ठाकुर ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 9 Feb 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
नैतिकता का संचार करती है भक्ति : देवकी नंदन

महाकुम्भ नगर, संवाददाता। सेक्टर-17 में स्थित शांति सेवा शिविर में कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के सान्निध्य में आयोजित शिव महापुराण कथा के तहत भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। इस मौके पर कथा प्रस्तुत करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि महाकुम्भ से अब तक का सबसे बड़ा संदेश सनातन धर्म की रक्षा का दिया गया है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमें एकजुट होना होगा। इसके लिए सनातन बोर्ड बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान का ध्यान और भक्ति व्यक्ति के भीतर शुद्धता और नैतिकता का संचार करती है। यदि मन में ईश्वर का वास हो, तो हर कार्य में सत्य, न्याय और धर्म की भावना रहती है। मन को ईश्वर के प्रति समर्पित कर, हम जीवन में सच्चाई और अच्छाई की दिशा में बढ़ सकते हैं।रविवार को भक्तों ने एक लाख 81 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण व अभिषेक पूजन किया। इस क्रम में सोमवार को दो लाख 11 हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया जाएगा। संस्थान की ओर से 11 लाख पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें